देहरादून से नैनीताल और बागेश्वर के लिए शुरू हुई हेली सेवा
March 11, 2025
•
268 views
जनहित
उत्तराखंड: उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी को नई उड़ान, देहरादून से नैनीताल और बागेश्वर के लिए शुरू हुई हेली सेवा
देहरादून: उत्तराखंड में परिवहन को सुगम बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार नई हेली सेवाओं का शुभारंभ किया। इन सेवाओं के तहत अब देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर और मसूरी के लिए, जबकि हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए हवाई यात्रा संभव हो गई है।
पर्यटन और परिवहन को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘उड़ान’ योजना के तहत शुरू की गई ये सेवाएं राज्य के आर्थिक विकास को गति देंगी और स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी। अब तक सड़क मार्ग से इन स्थानों तक पहुंचने में 8-10 घंटे लगते थे, लेकिन हेली सेवा के जरिए यह सफर केवल एक घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
हेली सेवा का किराया और समय सारिणी
रूट किराया (₹ प्रति यात्री) उड़ान समय
देहरादून-नैनीताल 4500 8:15 AM, 2:25 PM
देहरादून-बागेश्वर 4000 10:20 AM, 12:30 PM
हल्द्वानी-बागेश्वर 3500 8:30 AM, 2:45 PM
देहरादून-मसूरी 2578 शीघ्र जारी होगा
हफ्ते के सातों दिन चलेगी सेवा
देहरादून-मसूरी हेली सेवा उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत संचालित होगी, जबकि अन्य रूट्स केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत शुरू किए गए हैं। देहरादून-मसूरी मार्ग पर 5-सीटर और अन्य रूट्स पर 7-सीटर हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार घरेलू उड़ानों को बढ़ावा देने के साथ-साथ उत्तराखंड को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी काम कर रही है। भविष्य में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार की भी योजना है, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
इन सेवाओं के शुरू होने से राज्य में परिवहन की सुविधाएं बेहतर होंगी और यात्रियों को लंबी और कठिन सड़क यात्राओं से राहत मिलेगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!