भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन हाई अलर्ट पर
August 11, 2025
•
990 views
जनहित
उत्तराखंड: भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन हाई अलर्ट पर
नैनीताल, 11 अगस्त — भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों में नैनीताल सहित उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रहने, मार्ग बाधित होने पर तुरंत खोलने, और आपदा की स्थिति में राहत-बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अनावश्यक यात्रा से बचने, मार्ग की स्थिति जानकर ही सफर करने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।
सोमवार सुबह अल्मोड़ा मार्ग पर विशाल पत्थर गिरने से यातायात बाधित हुआ, जिसे प्रशासन ने जेसीबी से हटाकर सुचारु किया। हल्द्वानी में नगर निगम टीम संवेदनशील स्थानों पर निरीक्षण, लाउडस्पीकर से चेतावनी और नालों की सफाई कर रही है। खैरना–बेतालघाट मार्ग पर मलबा हटाने का कार्य जारी है, वहीं भूमियाधार के खूपी गांव में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!