भारी बारिश का रेड अलर्ट – 2 सितम्बर को भी स्कूल बंद
September 01, 2025
•
667 views
सामान्य
उत्तराखंड: भारी बारिश का रेड अलर्ट – 2 सितम्बर को नैनीताल जिले के सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद
नैनीताल, 1 सितम्बर
जनपद नैनीताल में लगातार हो रही भारी बारिश और आगामी 2 सितम्बर को भी भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल वंदना ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आदेश जारी किया है कि जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा समस्त आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार, 2 सितम्बर 2025 को बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि संभावित आपदा जोखिमों—भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव, अंधड़ एवं नदी-नालों में तेज बहाव—को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, संबंधित शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अधिकारी आवश्यकतानुसार अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे और आपदा की स्थिति में समन्वय बनाए रखेंगे।
किसी भी आपदा की घटना की सूचना के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष नैनीताल के दूरभाष 05942-231178, 231179 अथवा टोल फ्री नंबर 1077 पर तुरंत संपर्क करने को कहा गया है।
जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को भी अलर्ट मोड में रहने और मार्ग अवरुद्ध होने पर त्वरित कार्यवाही कर आवागमन सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!