188199 लोगों की हुई जांच, हल्दूचौड़ में ‘स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान’ संपन्न
October 02, 2025
•
442 views
जनहित
उत्तराखंड: हल्दूचौड़ में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का समापन
हल्दूचौड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद नैनीताल-उधमसिंहनगर अजय भट्ट, राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, विधायक लालकुआं डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉ. एच.सी. पंत और निदेशक कुमाऊं मंडल डॉ. के.के. पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी. पंत ने बताया कि अभियान के दौरान 1,88,199 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें हाइपरटेंशन के 59,836, डायबिटीज के 56,149, ब्रेस्ट कैंसर के 11,942, ओरल कैंसर के 28,530, सर्वाइकल कैंसर के 669, टीबी के 18,474 मामलों की जांच की गई। साथ ही 12,292 किशोरियों की जांच, 592 निश्चय मित्रों का पंजीकरण और 194 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है। राज्य मंत्री सुरेश भट्ट ने निःशुल्क स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को परिवार की मजबूती का आधार बताते हुए महिलाओं की देखभाल पर जोर दिया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विजय रोहित दुमका, सेवा पखवाड़ा संयोजक दिनेश खुल्बे, पान सिंह मेवाड़ी, नवीन पपोला, डॉ. सुधीर कन्याल, डॉ. राजेश ढकरियाल, मदन मेहरा, शिल्पा, हरीश चंद्र फुलेरिया सहित स्वास्थ्य विभाग व विभिन्न संगठनों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक प्रमोद भट्ट ने किया
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!