हरियाणा से आए पर्यटक ने गले की नस काटकर किया आत्महत्या का प्रयास
February 27, 2022
•
543 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नगर के जू रोड क्षेत्र में देर रात नशे की हालत में युवक ने अपने गले की नश काटकर आत्महत्या का प्रयास किया जिसे उसके साथियों द्वारा तत्काल ही उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाया गया जहां पर उपचार के बाद युवक को घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार वीकेंड पर हरियाणा बल्लभगढ़ निवासी मयंक कुमार (19) इन दिनों नैनीताल घूमने आया था । वह अपने साथियों के साथ जू रोड स्थित एक दोस्त के घर में ठहरा हुआ था । देर रात सभी ने मिलकर पार्टी में शराब पी । इस बीच नशे में अचानक युवक ने धारदार हथियार से अपने गले मे कट लगा दिया। गले से खून बहता देख तत्काल ही अन्य युवक घायल को बीडी पांडे अस्पताल लेकर आए। जहां पर युवक को प्राथमिक उपचार देखर घर भेज दिया गया।इस बीच पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। पुलिस के पहुचने तक युवक अस्पताल से जा चुका था।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!