मेडिकल जांच दरों में भारी वृद्धि, हरीश पनेरु ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
February 06, 2025
•
458 views
जनहित
उत्तराखंड: मेडिकल जांच दरों में भारी वृद्धि, हरीश पनेरु ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
रुद्रपुर, 6 फरवरी 2025: उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, एमआरआई और अन्य जांचों की दरों में भारी वृद्धि को लेकर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने आज रुद्रपुर पुलिस लाइन हैलीपैड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा।
हरीश पनेरु ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा बढ़ाई गई दरें प्राइवेट अस्पतालों से भी अधिक हो गई हैं, जिससे गरीब, पिछड़े और दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों पर सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने विशेष रूप से हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भर्ती मरीजों से पहले भारी भरकम शुल्क वसूला जा रहा है, फिर उनका इलाज शुरू किया जा रहा है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए बढ़ी हुई दरों की समीक्षा के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि जल्द ही इन्हें वापस लिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्य आंदोलनकारी पी.सी. शर्मा और एस.के. नैय्यर ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बढ़ी हुई दरें वापस नहीं ली गईं तो हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के बाहर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!