नैनीताल में बना अत्याधुनिक बास्केटबॉल मैदान, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर
December 05, 2024
•
516 views
सामान्य
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से नैनीताल में बना अत्याधुनिक बास्केटबॉल मैदान, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर
नैनीताल। डीएसए मैदान नैनीताल में पाली प्रोपाईलीन टाइल द्वारा निर्मित अत्याधुनिक बास्केटबॉल मैदान के बनकर तैयार होने पर खेल प्रेमियों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की।
आज आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने विधायक प्रतिनिधि मोहित आर्या को मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही खिलाड़ियों ने क्रिकेट प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए क्रिकेट पिच और वॉलीबॉल मैदान बनवाने की मांग करते हुए मोहित आर्या को ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री का खिलाड़ियों से जुड़ाव:
कुछ माह पूर्व नैनीताल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। इस दौरान खिलाड़ियों ने जीर्ण-शीर्ण बास्केटबॉल मैदान को नया बनवाने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को आवश्यक निर्देश दिए, जिसके परिणामस्वरूप कम समय में यह मैदान तैयार हुआ।
सामाजिक और खेल समुदाय की सराहना:
सामाजिक कार्यकर्ता हरीश राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में खेल सुविधाओं के विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने निर्माण इकाइयों को गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
वी विहान क्लब से जुड़े अधिवक्ता और खिलाड़ी प्रदीप उप्रेती ने कहा कि इतने कम समय में मैदान तैयार होना खिलाड़ियों के लिए बड़ी उपलब्धि है। खेल प्रेमियों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिलाधिकारी नैनीताल से मिलकर उनका भी धन्यवाद करेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित खेल प्रेमी:
इस अवसर पर रवि प्रकाश जोशी, हरीश जोशी, संजय कुमार, विनोद कनारी, बिलाल अहमद, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार, सुमित रौतेला, मुकेश कुमार, तनवीर अहमद, संतोष कुमार, जुनैद, डॉक्टर अंसारी, शुभान, प्रथम चंद्रा, इबाद, दीपक सिंह समेत दर्जनों खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
आगे की मांग:
खेल प्रेमियों ने क्रिकेट और वॉलीबॉल जैसी अन्य खेल सुविधाओं के विकास की मांग उठाई, जिससे नैनीताल में खेल संस्कृति को और मजबूती मिले।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!