हल्द्वानी का ट्रैफिक और क्राइम होगा अब कैमरों के मदद से कंट्रोल
October 29, 2023
•
490 views
सामान्य
उत्तराखंड: पुलिस ने मुख्य चौराहे में आईपी कैमरे लगा दिए हैं। आठ सबसे व्यस्त
चौराह-तिराहों को लाउडस्पीकर से लैस कर दिया है पुलिस कंट्रोल रूम
से सीधे इसकी निगरानी की जाएगी निगरानी के दौरान नियमों का
उल्लघंन करने वाले लोगों का कैमरों की मदद से चालान भी काटा जाएगा। दिवाली के बाद पुलिस चालानी कार्रवाई शुरू करेगी। हल्द्वानी शहर में लगातार ट्रैफिक दबाव बढ़ रहा है। आबादी बढ़ने के कारण क्राइम का ग्राफ बढ़ने के साथ चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने शहर में 100 सीसीटीवी लगा दिए हैं। उधर आठ जगह पब्लिक अनाउंस सिस्टम भी लगाए हैं। इसके लिए बहुउद्देशीय भवन में कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया गया है। कमांड एंड कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मियों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी भी लगा दी गई हैपुलिस 24 घंटे इसकी निगरानी कर रही हैपब्लिक एनाउंस सिस्टम से लगातार पुलिस ट्रैफिक नियंत्रित कर रही हैदिवाली बाद पुलिस ऑनलाइन चालान भी करने जा रही है। अब नई व्यवस्था के तहत गलत पार्किंग, गलत ढंग से वाहन चलाने, बिना हेलमेट के चालान काटे जाएंगे।
पुलिस अधिकारी कहते हैं कि पुलिस के 100 सीसीटीवी अलग-अलग स्थान पर लगाए गए हैं। इनसे मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है। आठ जगह पब्लिक एनाउंस सिस्टम भी लगाए हैं जाम लगने पर नजदीकी चीता वाहन, सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस को जाम खोलने के लिए भेजा जा रहा है जाम लगाने वाले वाहनों को पब्लिक एनाउंस सिस्टम से हटवाया जा रहा है। दिवाली बाद कैमरों की मदद से चालानी कार्रवाई और क्राइम कंट्रोल भी किया जाएगा
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!