हल्द्वानी के नए मेयर और पार्षदों ने संभाली जिम्मेदारी, लिया विकास का संकल्प
February 07, 2025
•
461 views
जनहित
उत्तराखंड: हल्द्वानी को मिलेगा नई दिशा, नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों ने ली शपथ
हल्द्वानी। शुक्रवार को रामलीला ग्राउंड, हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों के भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने मेयर गजराज सिंह बिष्ट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद मेयर ने 60 नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई। इस ऐतिहासिक अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने हल्द्वानी के समग्र विकास का संकल्प दोहराते हुए कहा कि वे शहर की बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री एवं खेल मंत्री रेखा आर्या ने भी शिरकत की और नवनिर्वाचित मेयर को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नगर के विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!