हल्द्वानी की शिवानी नेगी बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, परिवार और राज्य को किया गौरवान्वित
September 17, 2024
•
545 views
जनहित
उत्तराखंड: ### हल्द्वानी की शिवानी नेगी बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, परिवार और राज्य को किया गौरवान्वित
उत्तराखंड की बेटियों ने समाज के हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन किया है, और अब हल्द्वानी, जिला नैनीताल की **शिवानी नेगी** ने भारतीय सेना में **लेफ्टिनेंट** बनकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। शिवानी ने 16 सितंबर, 2024 को पुणे स्थित सेना अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर अपनी ज्वाइनिंग की।
शिवानी के पिता श्री **नवीन सिंह नेगी** पूर्व मुख्यमंत्री नारायणदत्त तिवारी के PRO रह चुके हैं और उनकी माता एक कुशल गृहिणी हैं। शिवानी की छोटी बहन **सिमरन नेगी** ने भी अपनी शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
शिवानी अपने परिवार की दूसरी सदस्य हैं, जिन्होंने सेना में कमीशन प्राप्त किया है। उनके छोटे दादा जी भी मेजर के पद से रिटायर हुए थे। शिवानी अपनी दादी को अपना आदर्श मानती हैं और उनकी प्रेरणा से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
शिवानी की शिक्षा सहारनपुर के सोफिया गर्ल्स हाई स्कूल और हल्द्वानी के यूनिवर्सल कॉन्वेंट से हुई। उन्होंने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त की और 2024 में मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज परीक्षा में 594वीं रैंक हासिल कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया।
उनकी इस सफलता पर पूरे राज्य में गर्व की लहर है, और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!