हल्द्वानी के कृतेश बिष्ट को मिला ईपिक अवार्ड, शहर का मान बढ़ाया
December 03, 2024
•
552 views
मौसम
उत्तराखंड: हल्द्वानी के कृतेश बिष्ट को मिला ईपिक अवार्ड, शहर का मान बढ़ाया
हल्द्वानी के युवा उद्यमी और समाजसेवी कृतेश बिष्ट ने इंग्लैंड में प्रतिष्ठित ईपिक अवार्ड जीतकर हल्द्वानी और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उन्हें यह सम्मान “इंक्लूजन चैंपियन” के रूप में समानता और समावेशन के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया।
कृतेश ने अपनी संस्था “इन स्टूडेंट” के माध्यम से वंचित और ग्रामीण छात्रों के लिए कई प्रभावशाली परियोजनाएं शुरू की हैं। उनकी पहल “स्किल पोर्ट” और “इक्वल ऑपर्च्युनिटीज प्रोजेक्ट” ने हजारों छात्रों को बेहतर शिक्षा और करियर के अवसर प्रदान किए हैं।
अपने भाषण में कृतेश ने कहा,
“यह अवार्ड मेरे साथ उन सभी लोगों का है जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया। समावेशन सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, हमारी जिम्मेदारी है।”
कृतेश की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि छोटे शहरों के युवा भी वैश्विक स्तर पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं। उन्होंने अपनी सफलता को अपने शहर और देश को समर्पित करते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि वे अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत और लगन से काम करें।
परिवार परिचय:
• कृतेश बिष्ट के पिता श्री दिनेश बिष्ट एस जे बी एम फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं।
• माता श्रीमती चंद्रिका बिष्ट सुवर्णा एंटरप्राइजेज में डिज़ाइनर हैं।
• उनकी बहन गौरी बिष्ट पंतनगर विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं।
शैक्षिक पृष्ठभूमि:
• स्कूलिंग: आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल, हल्द्वानी।
• स्नातक: दिल्ली विश्वविद्यालय।
• स्नातकोत्तर: बर्मिंघम विश्वविद्यालय, ब्रिटेन।
बधाई संदेश:
कृतेश को कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और महासचिव डॉ. विजय कुमार सहित कई लोगों ने बधाई दी है। हल्द्वानी के इस होनहार युवा ने अपनी सफलता से यह संदेश दिया है कि सही दिशा में किए गए प्रयास किसी भी सपने को साकार कर सकते हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!