गार्ड ने बैंक मैनेजर के उपर पेट्रोल डालकर आग लगायी
May 06, 2023
•
336 views
सामान्य
उत्तराखंड: पिथौरागढ़। उत्तराखंड के धारचूला में एसबीआई मैनेजर और गार्ड के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गार्ड ने गुस्से में आकर मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। इस घटना से बैंक में अफरा तफरी मच गई मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने गार्ड देहरादून निवासी दीपक क्षेत्री को हिरासत में ले लिया है। बैंक कर्मियों ने मैनेजर को इलाज के लिए बाहर ले जाने को हैली सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है ।डॉक्टर के अनुसार मैनेजर मोहमद ओवेस उम्र 55 निवासी बिहार 40 प्रतिशत जल चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसबीआई के बैंक मैनेजर को आपसी विवाद के बाद बैंक गार्ड ने तेल छिड़ककर आग लगा दी। जिसके बाद किसी तरह आस पास खड़े लोगों ने आग बुझाई व उसे अस्पताल ले गए। आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई व मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया । पुलिस ने बैंक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!