नैनीताल में ओल्ड जीआईसी हॉस्टल को राजकीय वृद्धाश्रम में बदलने की योजना: जिलाधिकारी ने की बैठक
July 31, 2024
•
614 views
जनहित
उत्तराखंड: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को नैनीताल कार्यालय सभागार में ओल्ड जीआईसी हॉस्टल के संबंध में समाज कल्याण विभाग, आर.डब्ल्यू.डी. और कार्यदाई संस्था मंडी अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में वर्नन कॉटेज, तल्लीताल नैनीताल में स्थित ओल्ड जीआईसी हॉस्टल को राजकीय वृद्धाश्रम में बदलने की योजना पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि ओल्ड जीआईसी हॉस्टल वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है और यह राजकीय संपत्ति है। समाज कल्याण विभाग द्वारा इस भवन में राजकीय वृद्धाश्रम (आवसीय) खोलने के लिए अनुरक्षण की डीपीआर मंडी परिषद और ग्रामीण विभाग को भवन की स्थिति जांचने के निर्देश दिए गए थे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि ओल्ड भवन में करीब 16 कमरे हैं। वृद्धाश्रम बनने से असहाय और निराश्रित लोगों को मदद मिलेगी। जिलाधिकारी ने ओल्ड भवन की बाहरी दीवारें, जो सुरक्षा की दृष्टि से सही हैं, उन पर किसी प्रकार का कार्य नहीं करने के निर्देश दिए। आंतरिक दीवारों और खिड़की, दरवाजों को नए सिरे से बनाया जाएगा। वृद्धाश्रम में बेहतर सड़क, रैम्प, रैलिंग, स्वास्थ्य सुविधा, और संचालक कक्ष बेहतर तरीके से बनाने के निर्देश दिए गए। कार्यदायी संस्था को प्लान के तहत कार्य करने के निर्देश दिए गए।
समाज कल्याण विभाग ने बताया कि आई.टी.आई मालधन चौड़ रामनगर में पीजी कॉलेज के भवन, जो वर्तमान में खाली पड़ा है, में करीब 25 बिस्तर वाला वृद्धाश्रम प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने इस स्थल के चयन के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, आर.डब्ल्यू.डी. के के जोशी, और मंडी परियोजना सलाहकार सुनीता शाह आदि मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!