राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ ने धूम धाम से मनाया संविधान दिवस
November 26, 2024
•
674 views
सामान्य
उत्तराखंड: महाविद्यालय ने मनाया संविधान दिवस
संगठनात्मक शक्तियों को रचनात्मक कार्यों में लगाया जाए: प्रो. नगेंद्र द्विवेदी
रामगढ़/भवाली, 26 नवंबर 2024
राजकीय महाविद्यालय रामगढ़, नैनीताल में संविधान दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती नीमा पंत ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया, संविधान दिवस का महत्व और संविधान निर्माण समिति के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
संविधान निर्माण और डॉ. अंबेडकर का योगदान
श्रीमती नीमा पंत ने संविधान निर्माण के दौरान आई पेचीदगियों, अनुच्छेद 21 और अनुच्छेद 23 की व्याख्या, और डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन व योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों और संशोधनों से परिचित कराया।
संविधान की बारीकियों को समझें: श्री हरेश राम
समाजशास्त्र के प्राध्यापक श्री हरेश राम ने संविधान की उपयोगिता और इसकी आवश्यकता पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों से संविधान की बारीकियों को समझने और उसके अनुरूप आचरण करने की अपील की। उन्होंने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया।
कर्तव्यों पर अधिक जोर: डॉ. हरीश चंद्र जोशी
अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. हरीश चंद्र जोशी ने कहा कि भारतीय संविधान में कर्तव्यों पर अधिक जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार, समाज और राष्ट्र एक निश्चित विधान से ही चलते हैं, और हमें इसका पालन करना चाहिए।
अध्यक्षीय उद्बोधन में जागरूकता का आह्वान
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी ने कहा कि संविधान का अक्षरशः पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने रोचक किस्सों के माध्यम से छात्रों को प्रेरित करते हुए संविधान की गहराई को समझने और दूसरों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्मला रावत ने किया। अंत में, संयोजिका श्रीमती नीमा पंत ने सभी अतिथियों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री हिमांशु बिष्ट, सुश्री दीप्ति, श्री कुंदन गोस्वामी, श्री गणेश बिष्ट, कमलेश, प्रेम भारती, और अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!