डीएसए नैनीताल में क्रिकेट हाकी ओर फुटबॉल की कोचिंग शुरू,शासन ने की ३ कोचों की नियुक्ति
July 02, 2022
•
637 views
सामान्य
उत्तराखंड: डीएसए नैनीताल को शासन द्वारा फ़ुटबॉल ,हाकी ओर क्रिकेट के लिए तीन कोचों की नियुक्ति की गई है ।हाकी सौरभ पटवाल,फुटबॉल भगवत मेर एवं क्रिकेट में विजय बहुगुणा बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करेंगे ।डीएसए के महासचिव अनिल गड़िया ने बताया कि शासन से आग्रह पर क्रिकेट,फुटबॉल ओर हाकी के लिए अलग अलग कोच उपलब्ध कराये गये हैं ३ जुलाई से कोचिंग शुरू करायी जायेगी ।इच्छुक खिलाड़ी डीएसए कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!