हल्द्वानी: कपड़े की दुकान में लगी आग,सामान जलकर राख
February 06, 2024
•
804 views
सामान्य
उत्तराखंड: हल्द्वानी शहर के पॉश इलाके हीरानगर में वीनस ट्रेडर्स कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोंगो ने दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी कोशिश करने के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही हैं। वहीं आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। हल्द्वानी के हीरानगर स्थित वीनस ट्रेडर्स की दुकान और गोदाम आवासीय मकान के दो मंजिल पर है। सुबह सुबह दुकान और गोदाम से धुआं निकलते देखकर यंहा लोगों ने इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान का सब सामान जलकर राख हो गया था। मौके पर पहुंची हीरानगर पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं आग लगने की सूचना पर मौके पर स्थानीय लोगों व उस सड़क से आने जाने वालों की भीड़ जमा हो गई। साथ ही दमकल विभाग की टीम ने तत्काल आग पर काबू पा लिया, जिसके बाद उनके आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!