देहरादून में चमचमाती स्मार्ट बसें
February 22, 2021
•
807 views
सामान्य
उत्तराखंड: देहरादून में आईएसबीटी से राजपुर तक चमचमाती स्मार्ट बस चलनी शुरु हो गई। शहरवासियों ने स्मार्ट बसों में सफर का आनंद लिया।
आज मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा कर 5 बसों का शुभारंभ किया। इन बसों में 25 सीटें सामान्य, एक सीट ड्राइवर और दिव्यांगो के लिए व्हीलचेयर खडी करने के लिए स्थान की सुविधा है। बस में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए हाइड्रोलिक रैंप की सुविधा भी उपलब्ध है। बस एसी और जीपीएस युक्त है। बस के भीतर सीसीटीवी कैमरे के अलावा स्टापेज डिस्पले और प्रत्येक सीट के लिए यूएसबी पोर्ट और आपातकालीन बटन की सुविधा भी दी गयी है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!