रोटरी क्लब नैनीताल नगरपालिका को राज्य स्थापना दिवस पर देगी ११ आराम बैंच
November 07, 2022
•
327 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा नैनीताल की प्रसिद्ध मालरोड में स्थानीय लोगो और पर्यटकों की सुविधा हेतु 11 बेंच मंगवाई गयी जो राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रोटरी क्लब द्वारा नगर पालिका नैनीताल को सौंपी जाएगी। रोटरी क्लब के सुमित खन्ना ने बताया कि मालरोड में रोटरी क्लब द्वारा 11 बेंच लगवाई जा रही है जो राज्य स्थापना दिवस के मौके पर क्लब की ओर पालिका को सौंपी जाएगी। ये बेंच नैनीताल के बुजुर्गों , महिलाओं, और पर्यटकों के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगी। यहां जो पुरानी बेंच लगी थी उनमें से ज़्यादातर बेंच खराब हो चुकी है। हमारा प्रयास है कि नई बेंच मॉलरोड में ऐसी जगह पर भी लगे जहाँ अवैध पार्किंग बन चुकी है ताकि मॉलरोड से अतिक्रमण हट सकें साथ ही जगह का सही उपयोग हो सके।
उन्होंने ये भी कहा कि रोटरी क्लब सेवा का क्लब है जो समय समय पर जनहित में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य सुविधाओं, इत्यादि को लेकर हमेशा कार्य करता रहा है और आगे भविष्य में भी जनहित में रोटरी क्लब इसी तरह अपनी सहभागिता दिखाता रहेगा। इससे पहले भी रोटरी क्लब द्वारा मालरोड के किनारेस्थित कैनेडी पार्क में ओपन जिम की सौगात नैनीताल वासियों को
दी थी जहां अब हर सुबह शाम लोगो का जमावड़ा लगा रहता है,
लोग व्यायाम के प्रति जागरूक भी हो रहे है। इसी पार्क के पास
रोटरी क्लब द्वारा सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। रोटरी क्लब ने
भवाली स्थित फरसौली में जनहित में एक नई डिस्पेंसरी भी खोली है
जहां उचित स्वास्थ्य परामर्श दिया जाता है। इसके अलावा रोटरी
क्लब द्वारा जिला मुख्यालय के समीप सातताल में डेढ़ करोड़ की
लागत से हॉस्पिटल भी बनाया जा रहा है ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!