ऑल सेंटस कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन से जीता बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल
September 04, 2024
•
843 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: **ऑल सेंटस कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन से जीता बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल**
**नैनीताल** - डीएसए मैदान में बुधवार को बालिकाओं की फुटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑल सेंटस कॉलेज ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को 5-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के साथ ऑल सेंटस कॉलेज ने पूरे टूर्नामेंट में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।
फाइनल मुकाबला बेहद प्रतिस्पर्धी रहा, लेकिन ऑल सेंटस कॉलेज की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को मात दी। मैच के दौरान ऑल सेंटस की खिलाड़ियों ने टीमवर्क और कुशलता का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया, जिससे उन्हें 5-1 के बड़े अंतर से जीत मिली।
इस मौके पर इंडिया महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि एकता बिष्ट ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला ने भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनके उत्साह की सराहना की। प्रतियोगिता के दौरान कविता गंगोला के सहयोग से भी कई खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।
पूरी प्रतियोगिता के दौरान सेंट जॉन्स स्कूल की नन्ही छात्राओं ने भी अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें "उभरती हुई टीम" के खिताब से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीएसए महासचिव अनिल गड़िया, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य और डीएसए उपाध्यक्ष बिशन सिंह मेहता, ऑल सेंटस स्कूल की प्रधानाचार्या किरन जरमाया, फुटबॉल सचिव पवन खनायत, भुवन बिष्ट और तुसी साह सहित कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे ने कुशलता से किया, जबकि मैच में मनोज बिष्ट गुड्डू ने रैफरी की भूमिका निभाई। इस सफल आयोजन ने नैनीताल में खेलकूद की महत्ता और बालिकाओं की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!