हल्द्वानी। एनयूजे-आई के 51वें स्थापना दिवस पर हल्द्वानी में आम सभा आयोजित
January 23, 2023
•
372 views
पर्यटन
उत्तराखंड: हल्द्वानी। एनयूजे-आई के 51वें स्थापना दिवस पर आज प्रांतीय अध्यक्ष श्री संजय तलवार की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय हल्द्वानी में एक आम सभा आयोजित हुई।
सभा में प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सदस्य एवं पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पत्रकारों से सम्बंधित विभिन्न विषयों पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया काउंसिल, मीडिया कमीशन एवं पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन में बढ़ोत्तरी पर चर्चा करते हुए आश्वस्त किया कि आगामी कार्यसमिति की बैठक में इन विषयों पर प्रस्ताव लाते हुए शासन को अवगत कराया जायेगा। सभा में यह भी प्रस्ताव पास हुआ कि गढ़वाल एवं कुमांऊ दोनों मण्डलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष की सहमती पर मण्डल अध्यक्ष द्वारा ही की जा सकेगी। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष श्री संजय तलवार, संरक्षक श्री कैलाश जोशी, श्री कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री श्री मनोज कुमार पाण्डे, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविंद मलिक, प्रदेश सचिव प्रवीण चोपड़ा, श्री एम हसनैन, कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष श्री दिनेश जोशी, श्री गोपाल जोशी, श्री आशुतोष कोकिला, श्री रमेश चन्द्र जोशी, श्री रिम्पी बिष्ट, श्री विक्की पाठक, श्री कमल जोशी, श्री अनुपम गुप्ता, श्री विजय जोशी, श्री जगमोहन खोलिया, श्री त्रिभुवन बाली सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!