नारायण नगर में बन रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट टेंडर को रोकने की मांग,मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
March 27, 2023
•
379 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल: नारायण नगर वासियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गैस गोदाम के पास बन रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट का मनमाने ढंग से टेंडर कराने का विरोध जताया है ।पत्र में कहा गया है कि नारायण नगर मल्लीताल नैनीताल के गैस गोदाम ग्रीन पार्किंग वाटनिकल गार्डन एवं चारखेत एवं नारायण के क्षेत्रवासियों के बीचो बीच कूड़ा निस्तारण प्लांट जबरन बनाये जाने को लेकर समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा 20 दिन तक लगातार सड़क पर टेन्ट लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया जो कि इस विषय पर अनुसूचित जाति क्षेत्र की जनता ने आयोग को पत्र दिया जो कि आयोग की बैठक में नगर पालिका एवं प्रशासन को आदेश दिया गया कि जब तक क्षेत्रवासियों की सहमति नहीं होगी तब तक इस जगह पर प्लांट के नाम से कोई भी कार्य नही होगा मगर प्रशासन द्वारा 02-02-2023 को जनता के साथ बैठक की गई जो कि असफल रही व दूसरी जगह चिन्हित करने के लिये कहा गया मगर महोदय जी मनमानी ढंग से इस प्लांट के नाम से सड़क के टेंडर प्रक्रिया की गई है व 31-03-2023 को निविदा खोलने को कहा गया है जिस पर हम सभी क्षेत्रवासियों एवं सभासद की आपत्ति है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि प्लांट को लेकर जबरन टेडर होता है एवं भविष्य में प्लांट बनाया जाता है तो समस्त क्षेत्रवासी 2023 में होने वाले नगरपालिका के चुनाव एवं २०२४ में होने वाले लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!