केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमनोत्री और गंगोत्री के कपाट बंद होने की तिथि तय
October 24, 2023
•
586 views
सामान्य
उत्तराखंड: दशहरा के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि व मुहूर्त तय किया गया। मंगलवार को मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरशाली गांव स्थित मंदिर परिसर में पुरोहित समाज की बैठक में मुहूर्त निकाला गया।
यमुनोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर बुधवार को भाई दूज के पावन पर्व पर 11 बजकर 57 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त (मकर लग्न) में विशेष पूजा अर्चना के बाद छह माह के लिए बंद किए जाएंगेबैठक में सुरेश उनियाल, विपिन उनियाल, राजस्वरुप उनियाल, पंकज उनियाल, पवन उनियाल, प्यारे लाल उनियाल, जयप्रकाश उनियाल आदि मौजूद थे। बता दें कि गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि व मुहूर्त शारदीय नवरात्र के पहले दिन तय किया गया था। गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए 14 नवंबर को अन्नकूट के पावन पर्व पर अभिजीत मुहूर्त की शुभ बेला पर 11 बजकर 45 मिनट पर बंद किए जाएंगे। 15 नवंबर को भैया दूज के दिन केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर की दोपहर 3.33 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मंगलवार को कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित हुई हैसमारोह का साक्षी बनने के लिए श्रद्धालु धाम में मौजूद रहेंइस साल बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले गए थे। अब तक 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!