फ़्री मिलेंगी दवाई और परामर्श
May 21, 2022
•
371 views
जनहित
उत्तराखंड: रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा भीमताल रोड स्थित फरसौली पर जायका होटल के समीप चैरिटेबल डिस्पेन्सरी का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन समारोह हर्षोल्लास के साथ आज शनिवार को सम्पन्न हुआ । इस चैरिटेबल डिस्पेन्सरी को इन्द्रशील जैन ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाएगा । जिसमें प्रसिद्ध डॉ. दिव्यांशु पराशर द्वारा मरीजो का इलाज किया जाएगा । प्रति मरीज मात्र 20 रूपये की रसीद पर मरीजों को निःशुल्क परामर्श दवाईयों सहित दी जाएगी । यह डिस्पेन्सरी हरदिन सुबह 9: 00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेगी, जिसमे रविवार को अवकाश रहेगा । यहां आकर मरीज मलहम पट्टी , इंजेक्शन , ब्लड प्रैशर और शुगर चैकिंग करा सकते हैं । डाक्टर से मिलने का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक रहेगा। इन्द्रशील जैन ट्रस्ट के सहयोग से संचालित रोटरी क्लब नैनीताल की इस चैरिटेबल डिस्पेन्सरी के माध्यम से गरीब और जरूरतमन्द मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी । इस अवसर पर डॉ. दिव्यांशु पराशर , रोटरी क्लब नैनीताल, प्रैसीडेन्ट रोटरी क्लब विक्रम सयाल , प्रैसीडेन्ट इलेक्ट बबीता जैन , मनोज लाम्बा , रोटरी डिस्ट्रिक्ट से पूर्व गवर्नर, डॉ. सुभाष जैन , रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141 क्लब से संजीव कुमार , ऊषा जैन और विनीत उपस्थित रहें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!