जंगल की आग ने घर का इकलौता चिराग़ बुझाया
May 18, 2024
•
482 views
सामान्य
उत्तराखंड: अल्मोड़ा जिले में लगातार विभिन्न वन क्षेत्रों में आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है।वन क्षेत्र सोमेश्वर व तहसील अल्मोड़ा के खाई कट्टा गांव के जंगल में आग लग गई. हवा के साथ आग ने विकराल रूप ले लिया. इस दौरान खाई कट्टा निवासी महेंद्र सिंह डांगी (45) पुत्र गोविंद सिंह डांगी अपने भवन की ओर आग को बढ़ता देख उसे ग्रामीणों के साथ बुझाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान वह आग की चपेट में आ गया. व्यक्ति इस कदर झुलस गया कि उसके कमर से नीचे का पूरा हिस्सा बुरी तरह जल गया और मौके पर ही मौत हो गई. घटना से मृतक की मां का रो-रोक कर बुरा हाल है। उसने पति के बाद अब बेटा भी खो दिया है। बताया जाता है कि महेंद्र जब सिर्फ छह माह का था उसके पिता की मौत हो गई। मां राधा देवी ने किसी तरह अकेले उसका पालन-पोषण कर उसका विवाह किया। घर का इलकौता चिराग महेंद्र मेहनत-मजदूरी कर मां, पत्नी और तीनों बेटियों की हर जरूरत पूरी कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार को सोमेश्वर के खाईकट्टा के पास जंगल में आग लग गई। गांव के ही लोग देर रात तक आग बुझाने में जुटे रहे। इसी बीच गांव का युवक महेंद्र सिंह (40) आग की चपेट में आ गया। बुरी तरह जलने से उसकी मौत हो गई। उसका आधा शरीर जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद दूसरे दिन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अधजले शव को कब्जे में लिया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!