नैनीताल में दुष्कर्म आरोपी के घर पहुंची फोरेंसिक टीम, जुटाए अहम सबूत
May 04, 2025
•
577 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल में दुष्कर्म आरोपी के घर पहुंची फोरेंसिक टीम, जुटाए अहम सबूत
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और वैज्ञानिक जांच तेज
नैनीताल, 4 मई 2025: शहर में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस और फोरेंसिक टीम की सक्रियता बढ़ गई है। शनिवार को फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम आरोपी के घर पहुंची और वहां से कई अहम सबूत एकत्रित किए। यह कार्रवाई जांच को वैज्ञानिक और कानूनी आधार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
चार दिन पहले सामने आए इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी।
शनिवार को फोरेंसिक टीम ने कोतवाल हेम पंत व अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में आरोपी के घर, उसकी कार और गैराज की गहन तलाशी ली। टीम ने कई संदिग्ध वस्तुएं कब्जे में ली हैं, जिनमें से कुछ पर दुष्कर्म से संबंधित जैविक साक्ष्य मिलने की संभावना जताई गई है। इन सभी नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
फॉरेंसिक उपनिदेशक हेमंत कुमार ने बताया कि मामले की जांच को हल्द्वानी और उधमसिंहनगर की संयुक्त फोरेंसिक टीम गंभीरता से अंजाम दे रही है। पीड़िता की मेडिकल जांच पहले ही करवाई जा चुकी है और उसकी रिपोर्ट भी जल्द आने की संभावना है। वैज्ञानिक साक्ष्य जांच को मजबूती देने का कार्य करेंगे।
जांच के इस महत्वपूर्ण चरण के दौरान पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ पुनीता, प्रदीप, कोतवाल हेम पंत और आशा बिष्ट समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!