लाँग व्यू, सनवाल और सेंट जोसेफ स्कूल ने जीते अपने मुक़ाबले, फुटबॉल प्रतियोगिता जारी
August 05, 2023
•
477 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल ।प्रतियोगिता के पाँचवे दिन लीग के तीन मैच खेले गए । । पहला मैच सनवाल बनाम मोदर्स हार्ट के मध्य खेला गया। जिसे सनवाल स्कूल ने 5 - 0 से मुकाबला जीता । दूसरा मैच लांग व्यू बनाम आर० सी० ए० के मध्य खेला गया। जिसमें ने 9 - 0 से लांग व्यू ने अपने नाम किया । अंतिम मुकाबला सेंट जोसेफ बनाम सैनिक स्कूल 'B' के मध्य खेला गया कड़े मुकाबला सेंट जोसेफ कॉलेज ने 1 - 0 से अपने नाम किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रेफरी अमित, सुमित पटवाल, पूरण, आदि, अर्जुन, चंद्र लाल साह एवं प्रेम बिष्ट ने अहम भूमिका निभाई । कल प्रतियोगिता के तीन मैच खेले जायेंगे। कल पहला मैच सेंट स्टीफन बनाम सेंट एंड्रयू भवाली के मध्य , दूसरा लेक्स इंटरनेशनल बनाम निशांत स्कूल अंतिम मुकाबला सैनिक 'A' बनाम पी पी जे दुर्गापुर खेला जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!