कुमाऊं विश्वविद्यालय में फिट इंडिया वीक: तीसरे दिन विभिन्न खेल और फिटनेस गतिविधियों का आयोजन
December 05, 2024
•
450 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल l कुमायूं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा आयोजित कराए जा रही युवा मामले और खेल मंत्रालय के फिट इंडिया वीक के अंतरगत आज विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की गई नोडल अधिकारी डॉ रीतेश साह ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा 3 से 9 दिसंबर 2024 फिट इंडिया वीक 2024 के अन्तर्गत आज तीसरे दिन कुमाऊं विश्वविद्यालय ने प्रतिभागियों के बीच शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई गतिशील गतिविधियों का आयोजन किया। कार्यक्रम में वार्म-अप अभ्यास, डॉज बॉल मैच, बॉल रिले प्रतियोगिता और फिटनेस और स्वास्थ्य पर केंद्रित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित विविध गतिविधियाँ शामिल थीं। उन्होंने बताया कि यह पहल फिट इंडिया मूवमेंट के उद्देश्यों के अनुरूप है, जो विद्यार्थियों को फिटनेस कार्यक्रमों के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है।
कार्यक्रम में आज सह समन्वय डॉ॰ संतोष कुमार द्वारा छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न एक्सरसाइज़ करवाई गई। इस अवसर पर अपूर्व बिष्ट, लाल सिंह बिष्ट द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। इस अवसर पर प्रो0 आर0सी0 जोषी, प्रो0 लता पाण्डे, प्रो0 ललित तिवारी, डा0 दीपक कुमार, आदि द्वारा भी फिटनेस गतिविधियों में प्रतिभाग किया गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!