१८वें दीक्षांत समारोह की तैयारी अंतिम चरण में, १८ तारीक को होगी रिहर्सल
January 15, 2024
•
551 views
मौसम
उत्तराखंड: कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 18वें दीक्षांत समारोह की तैयारिया लगभग अंतिम चरण में हैं।19जनवरी 2024को आयोजित हों वाले दीक्षांत समारोह की तैयारिया जोरशोर से चल रही हैं। प्रो.दीवान एस रावत कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय के नेतृत्व में डी एस बी परिसर प्रशासन रात दिन तैयारियों में लगा है इस बार को थीम हल्का क्रीम कलर होगी। पूर्णतः एकेडमिक कार्यक्रम में 151टॉपर को मेडल्स ,6को डिलीट की उपाधि,379को पीएचडी उपाधि साथ ही वर्ष 2022एवम 2023के स्नातकों व परास्नातको को उपाधि के लिए संकायाध्यक्षो द्वारा महामहिम के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। समारोह के लिए 18जनवरी प्रातः 10 बजे रिहर्सल होगी। 980अतिथियों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। दीक्षांत हेतु प्रातः 10 से अपराह्न 3 बजे का समय रखा गया हैं। पीएचडी मेडल विनर्स तथा डी लिट का पंजीकरण 16 अथवा 18 को डीएसबी परिसर में करना अनिवार्य है ।
दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। कार्यमक्रम की तैयारी में प्रो.दीवान एस रावत के साथ श्री दिनेश चंद्र कुल सचिव, अनिता आर्य वित्त नियंत्रक ,प्रो.नीता बोरा निदेशक , डीएसबी परिसर नैनीताल,प्रो.संजय पंत डी एस डब्लू डी एस बी परिसर,प्रो. ललित तिवारी निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय , डॉ.रितेश साह,डॉ.विजय कुमार, डॉ.गगन होठी, .के.के.पांडे,. हेम भट्ट, डॉ.नवीन पांडे,डॉ.निधि वर्मा, अतुल आर्या अभियंता ,राजेंद्र ढैला,गणेश ,दीपक बिष्ट, पी सी पाठक,सी. एस.पंत.नवीन तिवारी,रितेश कुमार इत्यादि तैयारियों में लगे रहें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!