बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सजंय मिश्रा पहुँचें नैनीताल
May 25, 2021
•
709 views
सामान्य
उत्तराखंड: गुंजन मेहरा नैनीताल
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से सम्पूर्ण देश में तबाही मची हुई हैं जिसके बचाव के लिए अब लोग पहाड़ी क्षेत्रों की ओर आने लगे है। इतना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर हस्तियाँ भी अब पहाड़ो की ओर अपने कदम बढ़ाने लगें हैं। जिसमें बॉलीवुड की कलाकार नीना गुप्ता मुक्तेश्वर पहुचीं हैं तो वहीं बॉलीवुड के मशहूर कलाकार संजय मिश्रा पर्यटन नगरी नैनीताल पहुँचें हैं।
बता दें कि नैनीताल पहुँचें संजय मिश्रा ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से टीवी जगत में अपना कैरियर बनाने की शुरुआत ऑफ़िस ऑफ़िस टीवी सीरियल में शुक्ला जी के किरदार से की थी और इस सीरियल से उन्होंने प्रसिद्धि प्राप्त कर ली। संजय ने अपने करियर में कई छोटी छोटी फिल्में व विज्ञापन किए उनकी पहली फ़िल्म ओह डार्लिग ये है इंडिया थी जिसमें उन्होंने ने हारमोनियम बजाने वाले की भूमिका अदा की थी। उन्होंने अमिताभ बच्चन की साथ मिरिंडा का विज्ञापन भी किया। जिसके बाद संजय ने ऑफिस ऑफिस नाम के सिरियल में शुक्ला जी भूमिका अदा की और वह इस सीरियल से फेमस हो गए।
उनके डॉयलाग ‘ढ़ोढूं जस्ट चिल’ और फिल्म वन टू थ्री में उनकी कॉमिक टाइमिंग से उन्हें काफी पहचान मिली।
संजय मिश्रा की प्रसिद्ध फिल्में
ओह डार्लिंग ये है इंडिया, सत्या, दिल से, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, साथिया, जमीन, प्लान, ब्लफमास्टर, बंटी और बबली, गोलमाल, अपना सपना मनी मनी, गुरू, बॉम्बे टू गोवा, धमाल, वेलकम, वन टू थ्री, क्रेजी 4, गाड तुसी ग्रेट हो, गोलमाल रिटर्न्स, ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स, अतिथि तुम कब जाओगे, गोलमाल 3, फंस गए रे ओबामा, चला मुसद्दी ऑफिस ऑफिस, सन ऑफ सरदार, जॉली एलएलबी, बॉस, आंखो देखी, भूतनाथ रिटर्न्स, किक, दम लगा के हईशा है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!