नहर कवरिंग कार्य में अवैध खनन की ख़बरें निराधार है: अधिशासी अभियंता सिंचाई
May 01, 2023
•
339 views
सामान्य
उत्तराखंड: हल्द्वानी
अधिशासी अभियंता सिंचाई केएस बिष्ट ने स्थानीय जनता,जनप्रतिनिधि, से अनुरोध किया है कि जनता के लिए जिला प्रशासन द्वारा एवं अन्य विभागों के सहयोग से नहर कवरिंग का उपयोगी कार्य किया जा रहा है उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील की है कि नहर कवरिंग का कार्य मानसून काल से पूर्व निर्विवाद रूप से पूर्व किया जा सके ताकि भविष्य में आमजनमानस हेतु यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।
श्री बिष्ट ने बताया कि इस कार्य हेतु जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा समय-समय पर मानिटरिंग की जा रही है।
श्री बिष्ट ने बताया कि चुनौतियों के बावजूद विभाग ने जनता के सहयोग से एसबीआई से शिव मन्दिर तक 140 मीटर नहर कवरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें 467 प्री-कास्ट स्लैब डाले गये हैं, नहर के बांये पार्श्व में 516 मीटर एवं दांये पार्श्व में 425 मीटर लाईनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग का पूर्ण प्रयास है कि वर्षाकाल से पूर्व कार्य पूर्ण कर लिया जाए ताकि आमजनमानस को परेशानियों से सामना ना करना पडे। उन्होंने बताया कि नगर निगम से शिव मन्दिर नवाबी रोड तक नहर कवरिंग का कार्य प्रगति पर है। इस कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा प्राप्त बजट 637.53 लाख रूपये में घनश्याम तिवारी ठेकेदार को अनुबन्ध पर 23 मई 2022 को दिया गया। श्री बिष्ट ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से नहर कवरिंग कार्य में अवैध खनन हो रहा है जो निराधार है। उन्होंने बताया कि अनुबंध के आधार पर शर्तानुसार दीवार बनाने हेतु खुदान का कार्य किया जा रहा है। दीवार खुदान के दौरान जो मिटटी बचेगी वह नवनिर्मित दीवारों के पीछे भरान कार्य हेतु प्रयोग में लाई जायेगी। उन्होंने बताया जो मलवा शेष रहेगा उसकी अनुबंध के आधार पर ठेकेदार के बीजक से रायल्टी 79 हजार कटौती राजकीय कोष में जमा करा दी गई है।
श्री बिष्ट ने बताया कि बैकफिलिंग के पश्चात भविष्य में जो भी मिटटी/मलवा निकलेगा उस अवशेष मिटटी, मलवे को चिन्हित स्थान पर फिंलिग हेतु निस्तारित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर नहर कवरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है वहां पर पूर्ण बैकफिलिंग करने के पश्चात बची हुई मिटटी, मलवा 125 डम्पर नगर निगम द्वारा चिन्हित स्थान पर नगर निगम के वाहनों के निर्गत पास के माध्यम से अनुमति के आधार पर एफटीआई एवं महात्मा गांधी इन्टर कालेज सडके के किनारे जहां लगातार दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है, उन स्थानों पर गहरे गडडे भरान हेतु कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिससे यातायात सुगम होगा व दुर्घटना भी नही होगी। उन्होंने बताया नहर कवरिंग कार्य हेतु 3000 घनमीटर पत्थर की आवश्यकता पडेगी, लेकिन कुछ समाचार पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अवैध खनन में निकले पत्थर अन्यत्र ले जाये जा रहे है यह तथ्य निराधार है।
उन्होने समस्त जनता के साथ ही जनप्रतिनिधियों से अपील की है यह योजना हल्द्वानी शहर के लिए काफी उपयोगी है वर्षाकाल से पूर्व कार्य को पूर्ण करने मे सहयोग करें ताकि आमजनमानस को कठिनाईयो का सामना ना करना पडे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!