नैनीताल: उत्तराखण्ड में उद्यमिता उपक्रम एवं स्टार्ट अप कार्यशाला का आयोजन
March 21, 2024
•
192 views
मौसम
उत्तराखंड: अध्ययन केन्द्र, कुमाऊं विश्वविद्यालय के सभागार में आज एक दिवसीय कार्यशाला उत्तराखण्ड में उद्यमिता उपक्रम एवं स्टार्ट अप का आयोजन रोजगारपरक अध्ययन एवं विकासोन्मुख शोध संस्थान (आई०पी०एस०डी०आर०) 'द हरमिटेज' कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के तत्वाधान में किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ वाणिज्य संकाय एवं व्यवसायिक प्रबन्ध आम्रपाली संस्थान, हल्द्वानी के निदेशक डॉ० दीप चन्द्र, श्री आर०एन० ठाकुर, प्रेरक वक्ता, प्रशिक्षक व परामर्शदाता एवं निदेशक आई०पी०एस०डी०आर० प्रो० रजनीश पांडे द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय के कुलगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर डॉ० दीप चन्द्रा द्वारा आज के परिप्रेक्ष्य में छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में राज्य में स्टार्ट अप कर एक सफल उद्यमी बनकर विकास सम्बन्धी तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेकर जीवन में निरन्तर उन्नति करने व समाज को आगे बढ़ाने को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किये गये।इसी क्रम में प्रेरक वक्ता श्री आर०एन० ठाकुर ने कहा कि जीवन में यदि सफल होना है तो अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उस कार्य में अपना शत-प्रतिशत योगदान देना चाहिए। क्योंकि कोई भी व्यक्ति जिस कार्य को जितनी ईमानदारी से करेगा। वह उतना ही उस कार्य में पारंगत होगा। फिर चाहे वह एक छात्र जीवन हो या फिर एक सफल उद्यमी के रूप में हो।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्रो० रजनीश पांडे ने कहा कि राज्य में सरकार ने 2018 में स्टार्टअप नीति लागू की थी। इस नीति के तहत् शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने पर फोकस किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में वेंचर फंड बनेगा। इससे नए उद्यमियों को निवेशक नहीं ढूंढने पड़ेंगें।
कार्यशाला का संचालन डॉ० प्रदीप जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ डॉ० सारिका जोशी, डॉ० वैशाली बिष्ट, डॉ० मनोज सिंह बिष्ट, प्रदीप रौतेला, कान्ती, अनिल आदि उपस्थित रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!