गरमपानी में कार को आग ने चपेट में लिया,पूरी कार जली
July 22, 2022
•
445 views
जनहित
उत्तराखंड: आज सुबह गरमपानी बाजार में पाडली निवासी शंकर अपनी कार में काम कराने के लिए दुकान में लाए।
मारुति 800 कार संख्या UA 04 2387 में वेल्डिंग करते समय अचानक कार में आग लग गयी और देखते ही कार धूं -धं करने लगी।
आनफानन में स्थानीय लोगों ने चौकी प्रभारी दिलीप कुमार को सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत की गई लेकिन आग की लपटों ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।कार के टायर फटने से लोग सहम गए और अपने अपने घरों में घुस गए। जिसके चलते पुलिस टीम और स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!