शत्रु सम्पति मामला: आज मकान ख़ाली करने का अंतिम मौक़ा, शुक्रवार से होगी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
July 20, 2023
•
548 views
जनहित
उत्तराखंड: मेट्रोपोल क्षेत्र में लोगो को घर ख़ाली करने का आज अन्तिम मौक़ा दिया गया है शुक्रवार से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। क्षेत्रवासियों से अपने घरों को खाली करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। मंगलवार को लोगों के बिजली व पानी के कनेक्शन काट दिए गए थे । बुधवार शाम को प्रशासन व पुलिस की टीम मेट्रोपोल क्षेत्र में मुनादी करने पहुंची और लोगों से घर खाली करने को कहा। मुनादी कर बताया की शुक्रवार से प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू देगा । एसडीएम राहुल साह ने बताया की मेट्रोपोल के134 परिवारों को स्वयं घरों को खाली करने की अवधि बुधवार को पूरी हो चुकी है और अब अंतिम एक दिन गुरुवार तक का समय लोगो को दिया गया है।अन्यथा शुक्रवार से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। बुधवार को दिनभर क्षेत्र में लोगो का जमावड़ा लगा रहा। देर शाम सैकड़ो की संख्या में मेट्रोपोल क्षेत्र से 134 परिवारों के सदस्यों समेत स्थानीय लोग व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मालरोड होते हुए तल्लीताल गांधी पार्क तक कैंडल मार्च के निकाला । जुलूस में बच्चों ने हाथ में तख्तियां लेकर और महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर शामिल रही। कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने कहा कि बरसात का मौसम है। ऐसे में मानवता के नाते लोगो को बरसात खत्म होने तक समय दिया जाना चाहिए और इनके लिए विस्थापन की व्यवस्था भी करनी चाहिए। कहा कि मेट्रोपोल क्षेत्र के सभी लोग कानून का पालन कर रहे हैं। इन दिनों स्कूली बच्चो की परीक्षाएं भी चल रही है ऐसे में बिजली व पानी का कनेक्शन काट देने से बच्चो को पढ़ाई में भी दिक्कत हो रही है। इस दौरान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी भी वंहा मौजूद रहे ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!