नैनीताल में बारापत्थर से हटाया अतिक्रमण
July 28, 2023
•
574 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल के बारापत्थर क्षेत्र में वन विभाग के नियंत्रण वाले कंपार्टमेंट नंबर 25 में वन विभाग की टीम जिला प्रशासन और पुलिस के साथ पहुंची। भारी बरसात के बावजूद टीम ने तीन दिन पहले दी चेतावनी के बाद यंहा बसे अतिक्रमणकारियों के ठिकाने ढहा दिए । मुख्यमंत्री की जंगलों से अतिक्रमण हटाने के निर्देशों के बाद आज वन विभाग ने अपने प्रोटेक्टिव वन क्षेत्र से आठ एकड़ में कब्जा कर बैठे दस परिवारों का अतिक्रमण हटादिया। इस क्षेत्र में लगभग 12 घोड़ों के अस्तबल भी बनाए गए थे और 19 दरवाजों वाले जॉइंट घर मिले। कब्रिस्तान पैदल मार्ग से इस अतिक्रमण को हटवाया अतिक्रमणकारियों का कहना था कि उनकी भूमि नगर पालिका की है जबकि वन विभाग इसे अपना बता रहा है। उनका कहना है कि उन्हें सभी धर्मों के मैट्रोपोल से हटाए जाने की तरह ही यहां से भी हटाया जाए। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जंगलों में अतिक्रमण बर्दास्त नहीं होगा ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!