देवलैंड बिलियर्स एवं स्नूकर एसोसिएशन द्वारा आठवीं उत्तराखंड राज्य रैंकिंग प्रतियोगिता जारी
July 15, 2023
•
228 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: देवलैंड बिलियर्स एवं स्नूकर एसोसिएशन द्वारा आठवीं उत्तराखंड राज्य रैंकिंग प्रतियोगिता 2023 का आयोजन प्लेज़ोन स्नूकर अकादमी देहरादून में किया जा रहा है।
एसोसिएशन के प्रधान, श्री घनश्याम पुरी, ने बताया कि आज टॉप 16 के मुकाबले खेले गए।
दून के शिवम धीमान ने रूड़की के अरविंद को 3-1 से हराया
दून के निशांत गौतम ने दून के निवेश हुरला को 3-2 से हराया
दून के अंगद घई ने दून के अमन नागपाल को 3-1 से हराया
दून के ओवैस कामरान ने हरिद्वार के उपेन थापा को 3-1 से हराया
दून के अभिनव शर्मा ने दून के कमल बिष्ट को 3-2 से हराया
दून के सक्षम गैरोला ने दून के करण को 3-1 से हराया
दून के आलोक अनेजा ने दून के कार्तिकेय राणा को 3-0 से हराया
हल्द्वानी के निहार अग्रवाल ने उलटफेर करते हुए दून के साहिल डोरा को 3-0 से हराया
दून के अभिषेक बचेती ने दून के सक्षम गैरोला को 3-2 से हराया
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!