अब 8 जून तक प्रभावी रहेगा कोरोना कर्फ़्यू, दुकान 8 से 1 बजे तक खुलेंगी
May 31, 2021
•
1,122 views
सामान्य
उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना कोविड कर्फ़्यू 1 हफ्ते के लिए बढा दिया गया है
अब किराने की दुकानें सप्ताह में दो दिन खुलेंगी।
आज हुए फैसले के अनुसार 1 जून और 5 जून को परचून की दुकानें खुलेंगी
दुकान अब सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी
1 जून को स्टेशनरी और किताबों की दुकानें खुलेंगी बाकी सब यथावत रहेगा
उत्तराखंड में 26 अप्रैल को कोविड कर्फ़्यू लागू करने के बाद कोरोना महामारी के हालात में काफी सुधार हुआ है। खासकर नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों के दैंनिक आंकड़े एक हजार से थोडा़ ऊपर रहे हैं। रविवार को 1226 नए केस आए जो पिछले 50 दिनों में सबसे कम दैनिक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा है।
इस सबके बावजूद अभी भी राज्य की आबादी के लिहाज से कोरोना संक्रमण को क़ाबू में नहीं माना जा सकता है। मृत्युदर न सिर्फ राष्ट्रीय औसत से बहुत ज्यादा है बल्कि यूपी और हिमाचल जैसे पड़ोसी राज्यों से भी खासी ऊपर होकर करीब दो फीसदी के पास है, जो अपने आप में बड़ी चिन्ता का सबब है। वही रिकररी रेट में सुधार हुआ है लेकिन अभी और सुधार की दरकार है।
यही वजह है कि सरकार ने कोरोना कर्फ़्यू को एक हफ्ते और आगे बढ़ाना जरूरी समझा है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!