कूटा ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर प्राध्यापकों का वेतन ५०हज़ार करने की माँग
April 20, 2023
•
392 views
मौसम
उत्तराखंड: कुमाऊँ विश्वविद्यालय,शिक्षक संघ ,नैनीताल (कूटा) ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी तथा डॉक्टर धन सिंह रावत शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर उच्च शिक्षा के प्राध्यापकों की समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया । ज्ञापन में संविदा प्राध्यापकों का वेतन 50,000करने की मांग दोहराही है ।कूटा ने इस प्रकरण को कैबिनेट में रखने की मांग भी की है , कूटा ने ये भी कहा कि वर्षों से कार्यरत संविदा एवम अतिथि प्राध्यापकों को तदर्थ नियुक्ति देने सभी विभागों हेतु नियमावली बनाई जाय। कूटा ने कुमाऊं विश्वविधालय का एक नया परिसर बनाने की मांग भी की है , है ज्ञापन भेजने वालों में
कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी कूटा अध्यक्ष तथा डॉ.विजय कुमार महासचिव , उपसचिव डॉक्टर संतोष कुमार शामिल रहे ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!