दुर्गाअष्टमी आज : आज होती है माँ महागौरी कीपूजा, महागौरी नवदुर्गा का आठवां स्वरूप
April 16, 2024
•
589 views
सामान्य
उत्तराखंड: चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा होती है. महागौरी नवदुर्गा का आठवां स्वरूप है. मां महागौरी की चार भुजाएं हैं और इनका वाहन वृषभ है. इसीलिए इन्हें वृषारूढ़ा भी कहा गया है. महागौरी की महिमा अपार है. ये परम कल्याणकारी हैं. महागौरी पाप नष्ट करती हैं. अलौकिक सिद्धियों का वरदान देती हैं. देवी के स्वरूप की पूरी मुद्रा बहुत शांत है. इस बार चैत्र नवरात्रि में की अष्टमी तिथि पर महागौरी की पूजा 16 अप्रैल को यानी आज होगी. इस दिन अष्टमी तिथि का कन्या पूजन भी होगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिव प्राप्ति के लिए मां गौरी ने कठोर तप किया था. इस तपस्या से उनका शरीर काला पड़ गया. महादेव के दर्शन के बाद ही देवी का शरीर अत्यंत गौर हुआ था. तभी से इनका नाम महागौरी पड़ गया. ऐसा माना जाता है कि माता सीता ने श्री राम की प्राप्ति के लिए इन्हीं की पूजा की थी. मां गौरी श्वेत वर्ण की हैं और श्वेत रंग में इनका ध्यान करना अत्यंत लाभकारी होता है.
चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 15 अप्रैल को रात 12 बजकर 11 मिनट से प्रारंभ होगी. इसका समापन 16 अप्रैल को रात 01 बजकर 23 मिनट पर होगा. उदिया तिथि के चलते चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि का व्रत-पूजनआज 16 अप्रैल को किया जाएगा.
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!