नैनीताल में नाबालिग चला रहे थे किराए की स्कूटी, पुलिस ने किया सीज, मालिक पर मुकदमा
February 10, 2025
•
608 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल में नाबालिगों के वाहन चलाने पर सख्ती, वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नैनीताल, 10 फरवरी 2025: सरोवर नगरी नैनीताल में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नाबालिगों के वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने डांट चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान UK 04 TB 7612 स्कूटी पर सवार दो नाबालिगों को रोका।
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों युवक 16-16 वर्ष के हैं और नैनीताल के एक विद्यालय में इंटरमीडिएट के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि वे यह स्कूटी ₹500 प्रतिदिन के किराये पर लेकर आए थे। वाहन संबंधी दस्तावेज मांगने पर वे दिखाने में असमर्थ रहे।
वाहन सीज, 36,000 रुपये का जुर्माना
चेकिंग के दौरान वाहन स्वामी का नाम कुनाल रैशवाल पुत्र मोहन राम, निवासी बिरला विद्या मंदिर के पास, मल्लीताल, नैनीताल पाया गया। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199A के तहत वाहन मालिक के खिलाफ एफआईआर नंबर 07/2025 दर्ज कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। साथ ही, स्कूटी को सीज कर न्यायालय के लिए ₹36,000 का चालान किया गया।
पुलिस की जनता से अपील
थाना अध्यक्ष रमेश बोरा ने जनता से अपील की है कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। यह एक दंडनीय अपराध है, जो न केवल उनकी जान के लिए खतरा बन सकता है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकता है। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!