नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर बड़ा हादसा टला, चालक की सूझबूझ ने बचाई 30 यात्रियों की जान
December 17, 2024
•
579 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर बड़ा हादसा टला, चालक की सूझबूझ ने बचाई 30 यात्रियों की जान
नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर बल्दियाखान के पास एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब रोडवेज बस संख्या UK 07 P A 3250 का स्टीयरिंग अचानक लॉक हो गया। बस बरेली से नैनीताल जा रही थी और उस समय बस में 30 यात्री सवार थे।
स्टीयरिंग लॉक होने से मची अफरा-तफरी
घटना के समय बस खाई की ओर लटकने लगी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को डिवाइडर से टकराया और ब्रेक लगाकर खाई में गिरने से रोक लिया।
सभी यात्री सुरक्षित
रोडवेज इंचार्ज धर्मानंद जोशी ने बताया कि स्टीयरिंग में तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई थी। हालांकि, चालक की चतुराई के चलते सभी यात्री सुरक्षित रहे।
यात्रियों को भेजा गया दूसरी बस से
घटना के बाद सभी यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम से नैनीताल भेजा गया। यह घटना न केवल चालक के कुशल निर्णय का परिणाम है, बल्कि यह परिवहन निगम को बसों की तकनीकी जांच और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत को भी दर्शाता है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!