चरस तस्करी करने वाला चालक गिरफ़्तार
January 22, 2022
•
562 views
जनहित
उत्तराखंड: एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशों पर नैनीताल पुलिस भी काफी सतर्क हो चुकी है। बीते रोज देर शाम मुक्तेश्वर थाना अध्यक्ष महेश जोशी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के तहत पटवारी चौकी पहाड़पानी के पास एक व्यक्ति कुंदन सिंह, पुत्र जसवंत सिंह, निवासी खांकर, थाना लमगड़ा, जनपद-अल्मोड़ा, उम्र-55 वर्ष को संदिग्ध प्रतीत होने पर उसकी गहनता से चेकिंग की गई तो उसके कब्जे से कुल दो किलो अवैध चरस बरामद की गई। जिसके बाद अभियुक्त के खिलाफ थाना मुक्तेश्वर में धारा 8/20 एन.डी.पी.एस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार चरस तस्करी करने वाला युवक उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक है जो वर्तमान में अवकाश में चल रहा है तथा अधिक धन कमाने की लालसा में चरस की खेप पहाड़ी क्षेत्रों से ले जाकर हल्द्वानी के शहरी क्षेत्रों में महंगे दामों में बेचने का कार्य करता है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा नशे के अवैध कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति से पहाड़ में ही मकान बनाने का कार्य चल रहा है जिसके विरुद्ध भी पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस टीम में आरक्षी त्रिलोक गोस्वामी,आरक्षी विपिन शर्मा,आरक्षी राजेश कुमार,आरक्षी चालक संतोष कुमार,आरक्षी जितेंद्र कुमार,आरक्षी वीरेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!