जल जीवन मिशन में बड़ा खुलासा: पेयजल योजनाएं अधूरी, ठेकेदारों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश
November 14, 2024
•
364 views
जनहित
उत्तराखंड: कुमाऊं में जल जीवन मिशन में बड़ा खुलासा: 3,411 में से 967 पेयजल योजनाएं अधूरी, आयुक्त दीपक रावत ने ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश!
हल्द्वानी: कुमाऊं क्षेत्र में जल जीवन मिशन की 3,411 में से 967 पेयजल योजनाओं का काम अधूरा है, जिससे ग्रामीण इलाकों में घर-घर पेयजल पहुंचाने का मिशन अधर में लटका हुआ है। बुधवार को कुमाऊं आयुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने इन योजनाओं की समीक्षा बैठक में खुलासा किया कि इस महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि नियमित मॉनीटरिंग करें और किसी भी ठेकेदार द्वारा ढिलाई बरतने पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।
जल संस्थान के महाप्रबंधक डीके सिंह ने जानकारी दी कि फेज-2 की इन अधूरी परियोजनाओं में सबसे अधिक अल्मोड़ा (281) और नैनीताल (232) जिलों में हैं। अन्य जिलों जैसे बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, और ऊधम सिंह नगर में भी कई योजनाएं अधूरी पड़ी हैं। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जिन योजनाओं का काम पूरा हो चुका है, उनका थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन कराया जाए ताकि काम की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।
साथ ही, उन्होंने निर्देश दिया कि जहां पेयजल लाइन बिछाई जा रही है, वहां गड्ढों को भरना भी सुनिश्चित किया जाए ताकि जनता को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य दूरस्थ गांवों तक पेयजल पहुंचाना है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। दिसंबर तक पूरी होने वाली योजनाओं पर भी नजर रखी जाएगी और यदि ठेकेदार निर्धारित समय सीमा तक काम पूरा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
बैठक में आयुक्त रावत ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि गलत रिपोर्ट देने वालों पर भी सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!