एक रूपये में मिलेगा पेयजल कनेक्शन
October 24, 2020
•
820 views
धर्म
उत्तराखंड: शुक्रवार को कुमाऊं दौरे पर आए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिथौरागढ और बागेश्वर में आम सभाएं की। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को पिथौरागढ़ और बागेश्वर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य देश का पहला ऐसा राज्य है जो ₹1 में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करा रहा है। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण पेयजल मिशन के तहत 1400000 कनेक्शन दिए जाने हैं चालू वित्त वर्ष में हमने 1000000 का लक्ष्य रखा है मुख्यमंत्री सुबह सीमांत जनपद पिथौरागढ़ पहुंचे। उन्होंने वहां नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देहरादून में दिसंबर तक शत-प्रतिशत पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे। गांवों में पानी की क्षमता 40 लीटर प्रति व्यक्ति से बढ़ाकर 55 लीटर करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री बाद में बागेश्वर पहुंचे। वहां उन्होंने ₹11 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि विकास का पहिया उत्तराखंड राज्य में रुकने नहीं दिया जाएगा। अधिकारी पूरी ईमानदारी से काम करे और योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करें। संकटकाल में पार्टी आम लोगों के साथ रही है केंद्र सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा खानदानी नहीं लोकतांत्रिक पार्टी है उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज अगले वर्ष शुरू हो जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!