डोला भ्रमण के दौरान महिला का नाचकर भक्तों को आशीर्वाद देने का वीडियो वायरल
September 29, 2023
•
667 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल में रविवार को माँ नंदा सुनंदा का डोला भ्रमण के दौरान महिला का नाचकर लोगो को आशीर्वाद देने का वीडियो वायरल हो रहा है। नंदा देवी महोत्सव के दौरान ज़ब पूरे शहर में माँ नंदा सुनंदा की झाँकिया ,ढोल -नगाड़े बज रहे थे लोग माँ नंदा सुनंदा के उदघोष करते हुए नाच रहे थे तभी एक विदेशी महिला भी सभी के आकर्षण का केंद्र बनी ।वायरल वीडियो के अनुसार महिला के शरीर में देवी मां अवतरित हो गयी, वहाँ मौजूद लोग उस बिदेशी महिला की ओर हाथ जोड़कर खडे हो गए महिला लोगों के सिर पर हाथ रखकर आशीर्बाद देने लगी और वहाँ मौजूद लोगों में उस बिदेशी
महिला के पैर छूकर आशीर्वाद लेने की होड़ मच गयी
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!