चिकित्सक के घर में काम करने वाली ने की ११ लाख की चोरी, गिरफ़्तार
July 30, 2023
•
716 views
जनहित
उत्तराखंड: हल्द्वानी: पुलिस के अनुसार राहुल सिंह निवासी हल्द्वानी 29 जुलाई को कोतवाली हल्द्वानी में आकर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मैं व मेरी पत्नी एक हास्पिटल में चिकित्सक है, तथा मकान नैनीताल रोड में है ।
वर्ष 2019 में अपने घर पर काम करने के लिए मधु निवासी कुमाऊं कालोनी दमुवाढुंगा काठगोदाम को रखा था। वर्तमा समय में 4500/- रू0 मासिक वेतन दिया जा रहा थावर्ष -2022 से वादी के घर से कुछ धनराशि लगातार चोरी हो रही थी छोटी धनराशि होने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया । 22.07.2023 को वादी द्वारा 10 लाख अपनी अलमीरा में रखे थे। दिनांक 25.07.2023 को आलमीरा में रखा कैश चैक किया तो 4,70,000/- रु0 कम थे नौकरानी पर शक होने पर नौकरानी के काम करने के समय अलमीरा में सोनी का हैंडी कैमरा रिकॉर्डिंग मोड में रख लिया और जो नोट अलमीरा में रखे थे उन नोटों की फोटो भी अपने मोबाईल में खींच ली आज दिनांक 29.07.2023 को अलमीरा में रखें नोट 7500/- कम होने पर वादी द्वारा कैमरे की रिकॉडिग चैक की तो नौकरानी मधु अलमीरा से रुपये चोरी करते हुये कैमरे में रिकॉर्ड पायी गयी।
वादी के घर से पिछले 03 सालों में लगभग 11 लाख रूपए चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 389/23 धारा 380 भादवीके अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम को महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार करने हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम उपनिरीक्षक मंजू ज्याला व कांस्टेबल प्रकाश बडालके द्वारा तत्काल नौकरानी मधु को उसके घर से गिरफ्तार कर घर से चोरी के 4,77,500/- रूपये नकद बरामद किए गए पुलिस द्वारा बैंक डिटेल प्राप्त कर एवं जांच में अभियुक्ता के बैक खाते में चोरी के ₹630000/- जमा किया जाना प्रकाश आया है। साथ ही पुलिस पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि बैंक में उपरोक्त जाम की धनराशि चोरी की हैं।
मधुं का बैंक अकाउंट फ्रिज करने की कार्यवाही की जा रही हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!