डीएम वंदना सिंह का औचक निरीक्षण: स्थानीय समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश
September 21, 2024
•
510 views
सामान्य
उत्तराखंड: शुक्रवार देर शाम जिलाधिकारी (DM) वंदना सिंह ने जन समाधान शिविर के बाद रामपुर रोड और उसके आस-पास के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें गली 5, 6, 8, 9, 11, शिवाजी कॉलोनी और समता आश्रम गली शामिल थीं। निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने उन्हें पेयजल, सीवर, बंद नालियों और सड़क की खराब हालत जैसी समस्याओं से अवगत कराया।
गली 5 में दूध उत्पाद प्लांट और अन्य कारखानों से उत्पन्न कचरे का उचित निस्तारण नहीं होने की समस्या सामने आई। इस पर डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट और नगर आयुक्त को बल्क वेस्ट उत्पन्न करने वाले प्रतिष्ठानों को चिन्हित करने और सही निस्तारण न करने पर दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वेस्ट डिस्पोजल की उचित व्यवस्था तुरंत लागू की जाए।
इसके अलावा, डीएम ने पेयजल आपूर्ति और सीवर की समस्या के समाधान के लिए जल संस्थान और जल निगम को 10 दिनों में सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में पाया गया कि पाइपलाइनों की अनियमित स्थिति से लोगों को पेयजल आपूर्ति में कठिनाई हो रही थी, जिसे जल्द से जल्द ठीक करने का आदेश दिया गया।
डीएम ने नगर निगम को निर्देश दिया कि बंद नालियों की सफाई तीन दिनों के भीतर करवाई जाए और आवासीय क्षेत्रों के खाली प्लॉट्स को चिन्हित कर उनकी घेराबंदी करवाई जाए, ताकि असामाजिक तत्व वहां कोई नकारात्मक गतिविधि न कर सकें। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे, जिनमें जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, और निवर्तमान मेयर डा. जोगिंदर पाल सिंह रौतेला शामिल थे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!