छवि कांडपाल बोरा की धमाकेदार जीत, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को दी करारी शिकस्त
July 31, 2025
•
488 views
जनहित
उत्तराखंड: छवि कांडपाल बोरा की धमाकेदार जीत, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को दी करारी शिकस्त
हल्द्वानी, नैनीताल:
नैनीताल जिले की जिला पंचायत सदस्य पद की सबसे हॉट मानी जा रही राम सिंह एडी सीट पर छवि कांडपाल बोरा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को हराकर सभी राजनीतिक समीकरणों को धता बता दिया। यह मुकाबला काफी चर्चित रहा और अंतिम समय तक मुकाबला कांटे का माना जा रहा था।
छवि बोरा ने बेला तोलिया को 2400 से अधिक मतों से हराया। बेला तोलिया वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष थीं और उनके पति प्रमोद तोलिया भी क्षेत्र में प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। इस सीट पर भाजपा के सांसद अजय भट्ट और विधायक बंशीधर भगत समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने बेला तोलिया के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था। यहां तक कि यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी थी।
वहीं, छवि बोरा ने भी अपने समर्थकों के साथ जमकर प्रचार किया और जनता से व्यापक समर्थन हासिल किया। चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया कि क्षेत्र की जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया था।
गौरतलब है कि इस सीट पर उमा निगालिया भी चुनाव लड़ रही थीं, जिनके पति पूर्व में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रह चुके हैं, जिससे यह मुकाबला और भी दिलचस्प बन गया था इस चुनाव में साबित हो गया कि छवि कांडपाल बोरा की जीत न केवल व्यक्तिगत विजय है, बल्कि यह क्षेत्र की राजनीति में एक नए युग की शुरुआत भी मानी जा रही है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!