जिलाधिकारी वंदना सिंह ने रानी बाग और गौशालाओं का किया निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
October 10, 2024
•
420 views
सामान्य
उत्तराखंड: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने रानी बाग और गौशालाओं का किया निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
हल्द्वानी। 10 अक्टूबर 2024 को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने चित्रशिला घाट, रानी बाग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्युत शवदाह गृह का जायजा लिया और सामाजिक संगठनों से विद्युत शवदाह के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि यह आवश्यक है कि लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हों और नदी के किनारे फैलने वाले प्रदूषण को रोका जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देशित किया कि नदी में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखीं, जिसमें पानी में गंदगी को रोकने और भविष्य में गैस बर्निंग शवदाहगृह की स्थापना का सुझाव दिया गया। जिलाधिकारी ने नगर निगम को लकड़ी के माध्यम से शवदाह की वैकल्पिक व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने राजपुरा स्थित निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया। लगभग एक करोड़ की लागत से निर्मित इस गौशाला की क्षमता 350 गोवंशों की है। वर्तमान में यहां 180 गोवंश मौजूद हैं। जिलाधिकारी ने गौशाला में बीमार गायों के उपचार की व्यवस्थाओं को देखा और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
देर शाम, जिलाधिकारी हल्दूचौड़ स्थित गंगापुर कबड़वाल गौशाला पहुंची। उन्होंने गौशाला के रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया और गौशाला के निर्माण के संबंध में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा से जानकारी ली। उन्होंने गौशाला के लिए पानी के बोरिंग कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए और गौशाला का पंजीकरण कराने तथा शासन से अनुदान राशि को अवमुक्त करने के लिए भी निर्देश दिए।
इस दौरान नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, तहसीलदार सहित कई अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!