नैनीताल में जिलाधिकारी वंदना सिंह की विभागीय समीक्षा बैठक: अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
July 22, 2024
•
563 views
सामान्य
उत्तराखंड: ### नैनीताल में जिलाधिकारी वंदना सिंह की विभागीय समीक्षा बैठक: अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
नैनीताल, 22 जुलाई
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सोमवार को जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। जिला विकास प्राधिकरण सभागार में आयोजित इस बैठक में वंदना सिंह ने वर्तमान में विभाग में रिक्त पदों, विभाग के कार्यों, प्रवर्तन कार्यवाही, अवैध निर्माण, चालान, ध्वस्तिकरण आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ला को लंबे समय से एक ही स्थान पर डटे अधिकारियों के ट्रांसफर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दो या उससे अधिक साल तक एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मचारियों को सुपरविजन के साथ हल्द्वानी में कार्यरत कर्मचारियों को नैनीताल या अन्य जगहों में ट्रांसफर किया जाए, जिससे कार्य में सुधार हो सके।
उन्होंने आरडब्लूयडी के अधिकारियों से जनपद में पिछले दो साल में सिलिंग कार्यवाही, मल्टी स्टोरी और आवासीय कॉलोनी में हुई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने प्राधिकरण क्षेत्र में बिना नक्शे के कार्य करने वालों पर चालानी कार्यवाही करने और बिना अनुमति या अवैध तरीके से निर्माण कर रहे लोगों को चिह्नित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नैनीताल के आसपास असुरक्षित स्थानों में बिना परमिशन के कोई पुननिर्माण या नए सिरे से कार्य कर रहा हो, या जिन इलाकों में बिना नक्शे कार्य चल रहा हो, उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। बिना नक्शे के निर्माण कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्राधिकरण सचिव को जांच के निर्देश भी दिए।
उन्होंने प्राधिकरण में कार्यरत करीब 150 से अधिक आर्किटेक्ट के लिए वर्कशॉप लगाने के निर्देश दिए, जिससे नक्शों पर बार-बार लगने वाली आपत्तियों का निस्तारण आसानी से हो सके। इस दौरान उन्होंने सातताल, सूखाताल, खुर्पाताल आदि में प्राधिकरण के हो रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने विभाग में तैनात एई को जिले भर में चल रहे प्राधिकरण के कार्यों का सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!