नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर ज़िलाधिकारी ने ली बैठक
March 27, 2024
•
263 views
जनहित
उत्तराखंड: जनपद अंतर्गत नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में गतिमान जनहित याचिका मैं दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने, सड़क व चौराहों के चौड़ीकरण करने के साथ ही प्रवर्तन कार्यवाही की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर समीक्षा की ।
पर्यटकों को जाम की असुविधा से निजात दिलाने और ट्रैफिक व्यवस्था के सुधारीकरण के लिए विगत दिनों माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में ट्रैफिक रूट डाइवर्जन प्लान का ट्रायल किया गया है। जिसके ट्रायल के फीडबैक एवम् व्यावहारिकता के विषय में विचार विमर्श किया गया ।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, नगर पालिका परिषद, नगर निगम आदि विभागीय अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारीकरण के संबंध में किए जा रहे प्रयासों पर अपनी-अपने रिपोर्ट उपलब्ध कराने के साथ ही एसपी हरवंश सिंह को दिनांक 28 मार्च 2024 की शाम तक ट्रायल ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान के संबंध में अपनी-अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बैठक में नगर आयुक्त हल्द्वानी विशाल मिश्रा, ईई पीडब्ल्यूडी, एसडीएम परितोष वर्मा, ईई पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड, प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय नैनीताल, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी, अधिशासी अधिकारी द्वितीय नगर निगम हल्द्वानी, सहित आदि अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!